दिल्ली में आपत्तिजनक तस्वीर लीक करने की धमकी देकर किशोरी से किया दुष्कर्म दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Feb 10, 2022 नई दिल्ली । द्वारका जिले में आपत्तिजनक तस्वीर सार्वजनिक करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के तीन मामले सामने आए हैं। तीनों मामलों में शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं एक मामले में पीड़िता के किशोरी के होने के कारण पुलिस ने पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। द्वारका साउथ थाना पुलिस को एक किशोरी ने बताया कि दो वर्ष पहले उनकी मुलाकात एक युवक से हुई। एक दिन युवक उसे लेकर एक पेट्रोल पंप पहुंचा। यह भी पढ़ें कल पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेंगे अरविंद… Sep 3, 2025 पहले पवन खेड़ा अब पत्नी के सामने आए 2 वोटर ID कार्ड, बीजेपी… Sep 3, 2025 वहां पिस्टल दिखाकर धमकाया और उसे लेकर होटल गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। इस दौरान आपत्तिजनक तस्वीरें लीं और उनको सार्वजनिक करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। द्वारका नार्थ थाने में एक युवती ने बताया कि तीन वर्ष पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक युवक से जान पहचान हुई। उसने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि कई बार उसने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया। आरोपित तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। Share