“ठाणे में नजीब मुल्ला का ‘शक्ति अवतार'”: हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालिका चुनाव का फूंका बिगुल

महाराष्ट्र में 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं है. चुनाव के नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. हालांकि चुनाव से पहले प्रमुख दलों के बीच गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. ऐसे हालात में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है. पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर प्रचार शुरू कर दिया है.

देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ठाणे में नमो भारत, नमो ठाणे के बैनर लगाकर चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत कर दी है. वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से आज शाम (शनिवार, 27 दिसंबर) सांसद श्रीकांत शिंदे की जनसभा प्रस्तावित है. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की ओर से भी शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव नजीब मुल्ला और सुहास देसाई ने पार्टी के घड़ी चुनाव चिन्ह पर पर्चा दाखिल करने से पहले प्रचार रैली निकाली.

राबोडी इलाके में नजीब मुल्ला ने निकाली रैली

जानकारी के मुताबिक ठाणे के राबोडी इलाके में नजीब मुल्ला के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन रैली आयोजित की गई. ये रैली पूरे वार्ड से गुजरते हुए दरगाह पहुंची, जहां नजीब मुल्ला ने चादर चढ़ाई और फिर दुआ मांगी. इसके बाद उन्होंने राबोडी भाजी मार्केट सहित मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार किया गया. इस दौरान नजीब मुल्ला मुस्लिम महिलाओं से भी मुलाकात करते हुए उनसे दुआ और समर्थन की अपील करते नजर आए.मीडिया से बात करते हुए एनसीपी उम्मीदवार नजीब मुल्ला ने कहा हम विकास और सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की राजनीति में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन हमारे साथ है और हम पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में हैं.

राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे पर फंसा पेंच

महानगर पालिका चुनावों से पहले ठाणे में इस तरह के शक्ति प्रदर्शन और रैलियों ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है. लेकिन राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला अभी भी फंसा हुआ है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सीटों के बंटवारे का मामला हल नहीं हुआ है. इधर महायुति में बीजेपी और शिंदे सेना ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

महायुति की तरफ से बताया गया है कि बीएमसी की कुल 227 सीटों में से 150 सीटों का फैसला हो गया है. बाकी की सीटों पर बातचीत चल रही है. वहीं कांग्रेस भी प्रकाश आंबेडकर वाली वंचित विकास आघाडी के साथ गठबंधन तय नहीं है. तो वहीं शरद पवार और अजित पवार की एनसीपी किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे की तस्वीर भी फिलहाल साफ नहीं है.

15 जनवरी को होगा मतदान

बीएमसी सहित राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में 23 दिसंबर से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है. 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 जनवरी 2026 तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन और अंतिम उम्मीदवार सूची का प्रकाशन होगा. 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना होगी. महापालिका चुनावों के लिए 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची को अंतिम और मान्य माना जाएगा. चुनाव आयोग के अनुसार इसी सूची के आधार पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में ठिठुरन! कश्मीर से हिमाचल तक जमने लगी वादियां, सैलानियों की बढ़ी धड़कनें     |     “मेरा धर्म मानवता है और मेरी आत्मा धर्मनिरपेक्ष,” ममता बनर्जी ने विपक्ष को दिया दो-टूक जवाब     |     328 श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता सरूपों पर सीएम मान सख्त, कहा– दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जाँच के लिए गठित की SIT     |     MEA का पाकिस्तान को आईना: “जिसका खुद का दामन दागदार, वो भारत को न सिखाए अल्पसंख्यकों का सम्मान”     |     अरावली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ‘यू-टर्न’! क्यों बदलना पड़ा अपना ही फैसला? जानें पर्यावरण पर क्या होगा असर     |     “हम भी भारतीय हैं, हमें इंसाफ चाहिए…” देहरादून में मारी गई एंजेल चकमा के पिता की सिसकियाँ सुन नम हुई सबकी आँखें     |     “ब्राह्मण ही समाज का असली पथप्रदर्शक…” UP में ‘महाभोज’ के बाद BJP विधायक का बड़ा बयान, सियासत गरमाई     |     “धुले में नहीं चलेगी बीजेपी की मनमानी!” शिंदे सेना का कड़ा रुख, निकाय चुनावों में हार के बाद गहराया विवाद     |     चतरा में खूनी संघर्ष: वर्चस्व को लेकर भिड़े प्रतिबंधित संगठनों के दस्ते, आपसी गोलीबारी में दो की मौत     |     “उत्तराखंड में नस्लभेद का नंगा नाच!” त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर केजरीवाल का बड़ा हमला, सरकार को बताया ‘विफल’     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें