टॉक्सिक’ के साथ कियारा आडवाणी का ‘किलर’ लुक! पहली झलक ने इंटरनेट पर लगाया ग्लैमर का तड़का; यश संग केमिस्ट्री देखने को बेताब हुए फैंस
बॉलीवुड और साउथ के पैन-इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्मों में अब एक और नाम जुड़ गया है, जो यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ है. यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. इस फिल्म से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसने फैंस को खासा रोमांचित कर दिया है. इस फिल्म में कियारा एक दमदार किरदार नादिया के रूप में दिखाई देंगी, जिसकी पहली झलक ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर दी हैं.
‘टॉक्सिक‘ फिल्म के पहले लुक पोस्टर में कियारा को ताकतवर और सख्त अंदाज में देखा जा सकता है. हालांकि, पोस्टर देखने पता चलता है कि उनके चेहरे पर कई तरह के इमोशन हैं. फिल्म में कियारा का किरदार कहानी में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पोस्टर को शेयर करते वक्त मेकर्स ने कैप्शन में लिखा पेश है कियारा आडवाणी, नादिया के किरदार में- ए ‘टॉक्सिक’ फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स. लोग एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर काफी तारीफ कर रहे हैं.
2026 में होगी रिलीज
हालांकि, पोस्टर में कियारा के मेकअप और स्टाइल का सख़्त और जोरदार प्रभाव दिखता है, जिससे उनकी भूमिका की गहराई और फिल्म की थ्रिलिंग थीम के बारे में कयास लगाए जा रहा है. Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups की लोग बहुत लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इसमें कन्नड़ सुपरस्टार यश मुख्य लीड रोल में हैं. ये फिल्म मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसे गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट कर रहे हैं.
पैन इंडिया फिल्म है
यह फिल्म खास इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि यह भारत की पहली बड़ी फिल्म है जिसे इंग्लिश और कन्नड़ में एक साथ शूट किया गया है और बाद में इसे कई भाषाओं में डब भी किया जाएगा, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम शामिल हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ महीनों से चल रही है और पोस्ट-प्रोडक्शन व डबिंग के काम को भी जल्दी पूरा किया जा रहा है. फिल्म में कई बड़े नाम जैसे नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत समेत कई कलाकार हैं, जो इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.