मध्य प्रदेश में स्ट्रीट डॉग का खूनी तांडव, भोपाल-उज्जैन में मासूमों को आवारा कुत्तों ने नोचा

उज्जैन/भोपाल: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में स्ट्रीट डॉग बाइट बड़ी समस्या बनी हुई है. देश के कोने-कोने से आए दिन डॉग बाइट के मामले सामने आते रहते हैं. आवारा कुत्तों के ज्यादातर शिकार मासूम बच्चे होते हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है. यहां घर के बाहर खेल रहे 4 साल के मासूम पर आवारा कुत्ते ने अटैक कर दिया. इससे बच्चे के गाल, नाक और गले में गंभीर घाव हुआ है. बच्चे का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

4 साल के मासूम पर कुत्ते ने किया हमला

उज्जैन में आवारा कुत्तों के हमलों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को आगर रोड स्थित जैथल गांव में घर के बाहर खेल रहे 4 वर्षीय प्रियांशु पर डॉग ने हमला कर दिया. प्रियांशु के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास दुकान पर बैठे पिता अर्जुन मालवीय और पड़ोसी बेटे को बचाने के लिए दौड़े और उसे डॉग से छुड़ाया. जब तक वे बेटे के पास पहुंचे तब तक डॉग मासूम को घायल कर चुका था. प्रियांशु को लहूलुहान हालत में लेकर परिजन चरक अस्पताल पहुंचे. यहां प्रियांशु के चेहरे और आंख पर गहरे जख्म देख डॉक्टरों ने टांके लगाकर भर्ती कर लिया.

कुत्तों के आतंक से उज्जैन वासी परेशान

शासकीय चरक अस्पताल के आरएमओ डॉ. चिन्मय चिंचोलेकर ने कहा, “प्रियांशु की स्थिति अब सामान्य है. जल्द ही रिकवर कर लेगा. हर रोज शासकीय चरक भवन में हमारे पास 100 से अधिक केस डॉग बाइट के आ रहे हैं. सभी पीड़ितों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है.” इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है और लोगों में आक्रोश है. उज्जैन में स्ट्रीट डॉग के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच महज 4 घंटों में 12 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया.

कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं

डॉग बाइट मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री उज्जैन निवासी पारसचंद्र जैन भी सरकार से बीते अगस्त माह में विशेष अभियान की मांग कर चुके हैं. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद नगर निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होना चिंता का विषय है.

एमपी के 6 शहरों में उज्जैन का दूसरा नंबर

नेशनल हेल्थ मिशन की रिपोर्ट अनुसार 07 लाख की आबादी वाले शहर उज्जैन में बीते डेढ़ साल में डॉग बाइट के मामले वर्ष 2024 में 19,949 केस, 2025 में जनवरी से जून तक 10,296 केस सामने आये है. कूल 06 शहरों की रिपोर्ट में उज्जैन दूसरे नंबर पर है, जो बेहद चिंता का विषय है.

भोपाल में कुत्तों के झुंड ने लड़के पर किया हमला

उधर, भोपाल के बागसेवनिया इलाके से सोमवार के एक बार फिर डॉग बाइट का मामला सामने आया है. इस बार आवारा कुत्तों के झुंड ने 15 साल के एक किशोर को निशाना बनाया है. पांच कुत्तों ने मिलकर बच्चे पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. किशोर की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोगों ने किसी तरह बच्चे की जान बचाई और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. आज से 8 दिन पहले भी इसी इलाके में 6 साल के मासूम बच्चे पर 3 कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     अमित शाह का बड़ा हमला: “कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए देश में घुसाए घुसपैठिए, बीजेपी ने दी आतंक से आजादी”     |     भगोड़े के ठप्पे पर ललित मोदी की सफाई! भारत सरकार से मांगी माफी, कहा— “मेरे दिल में देश के लिए सिर्फ सम्मान”     |     ऑटो में छिपा था 40 किलो गांजा! नाकाबंदी में स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई     |     झाड़ियों में मिली विवाहिता की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में     |     बारिश और धुंध को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, इन जिलों में Alert जारी     |     होटलों-पैलेसों में आनंद कारज से लेकर गुरु साहिबानों व AI पर श्री अकाल तख्त साहिब का आया ये आदेश, पढ़ें…     |     पंजाब के स्कूलों में बढ़ेंगी सर्दियों की छुट्टियां ? पढ़ें पूरी खबर     |     पति और बेटे को छोड़ दोस्त साथ घुमने गई पत्नी! इस हालत में देख हैरत में पड़े लोग     |     328 सरूपों के मामले CM भगवंत मान का बयान, SGPC पर उठाए सवाल     |     Jalandhar: नगर निगम दफ्तर में हंगामा, लिफ्ट में फंसी हैंडीकैप महिला और हार्ट मरीज     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें