कलरफुल बीच लुक में कटरीना ने दिखाई ग्लैमरस अदाएं मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की खूबसूरती के सब दीवाने हैं। कटरीना आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अभी हाल ही में कटरीना ने अपनी एक कलरफुल तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही हैं। इसमें उनका लुक देखने लायक है। यह भी पढ़ें निधन के 49 दिन बाद सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में टोनी के रोल… Jul 12, 2025 इंसान हूं बुरा लगता है…’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जब 800 करोड़ी… Jul 11, 2025 दरअसल, कटरीना कैफ ने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें कटरीना ने एक पिंक कलर की स्पेगेटी के साथ एक ब्राइट ऑरेंज कलर की शर्ट कैरी की है। इस शर्ट को उन्होंने अनबटन ही रखा है। इस ऑउटफिट के साथ कटरीना ने गले में पिंक कलर की ज्वैलरी कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को हल्का सा कर्ल करके सिर पर स्कार्फ पहना है। वहीं, ब्लैक सनग्लासेस पहन कर अपने लुक को खास बना दिया है। इस पूरे लूक में वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। Share