उत्तराखंड में होगा राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिवेशन! PRSI डेलीगेशन ने CM धामी से मिलकर दिया आमंत्रण, तैयारियों पर हुई चर्चा
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के डेलीगेशन ने शिष्टाचार भेंट की. आगामी 13, 14 एवं 15 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिवेशन के लिए मुख्यमंत्री धामी को औपचारिक आमंत्रण दिया गया. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिवेशन का ब्रोशर भेंट करते हुए संस्था की गतिविधियों एवं उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस वर्ष अधिवेशन का मुख्य विषय विकसित भारत @ 2047 में जनसंपर्क की भूमिका निर्धारित किया गया है. सम्मेलन में देशभर के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए अधिवेशन में राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों तथा भविष्य की संभावनाओं पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.
