जेल में कैदी ने जीभ और कलाई काटी मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 आयोग ने कहा- जेल अधीक्षक, शहडोल एक माह में दें जवाब यह भी पढ़ें छतरपुर में नहीं थम रही बारिश ! किसान नहीं कर पा रहे बोवनी,… Jul 12, 2025 मुख्यमंत्री मोहन ने क्षिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी, बाबा… Jul 12, 2025 शहडोल जिला जेल में एनडीपीएस एक्ट के मामले में सजा काट रहे कैदी ने जीभ व कलाई काट ली, जिससे लहूलुहान हो गया। अधिकारियों ने कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी अशीष सिंह अनुपपुर को कोर्ट ने 10 वर्ष की सजा सुनाई थी और बीते तीन माह से शहडोल जेल में सजा काट रहा था। बीते बुधवार को शाम 4 बजे कैदी तक धारदार सामान पहुंचा था। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जेल अधीक्षक, शहडोल से एक माह में जवाब मांगा है। Share