कुत्तों के झुंड ने बालक को नोचा, चेहरे और पीठ पर घाव मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 आयोग ने कहा – कलेक्टर धार एक माह में दें जवाब यह भी पढ़ें इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें… Apr 24, 2025 हत्या या आत्महत्या…पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके… Apr 24, 2025 धार जिले के पाडल्या गांव में आवारा कुत्तों के हमले से बीते गुरुवार को एक बालक घायल हो गया। खेत पर परिवार के सदस्य थ्रेसर से चने निकाल रहे थे और बालक खेत में ही चने खा रहा था। इस दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बालक पर हमला कर दिया। इससे बालक के चेहरे, छाती और पीठ पर घाव हो गया। बालक की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और नीच रहे कुत्तों से छुड़ाया। परिजन बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज किया जा रहा है। यश पिता तुफान सिंह (4 वर्ष) पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। मां रीना व परिजन ने यश की चीख सुनी, तो दौड़े और कुत्तों को भगाकर यश को छुड़ाया और खून से लथपथ यश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गनीमत रही कि हमले के वक्त परिजन मौजूद थे। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, धार से एक माह में जवाब मांगा है। Share