शहर में चेन स्नैचरों का आतंक जारी, बुजुर्ग महिला के गले से खिंची चेन मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इंदौर। राजेंद्र नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से मंदिर में बदमाश ने चेन झपट ली और फरार हो गया। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी मनीष डावर के मुताबिक होली के दूसरे दिन मंदिरों में भीड़ भाड़ थी। सिलिकॉन सिटी में रहने वाली रमा मिश्रा उम्र 70 साल क्षेत्र के आराध्या धाम मंदिर में पहुंची थी। जहां पर पहले से खड़े एक शातिर ठग ने बुजुर्ग महिला को देख अपनी बातों में उलझाया और महिला से हाथों में रखें नकली कंगन भगवान को चढ़ाने की बात कही। आरोपी ने बुजुर्ग महिला को उसके हाथों के कंगन दे दिए और कहा कि आप मेरा सहयोग करें मुझे भगवान को यहां अर्पण करना है। बुजुर्ग महिला ने जैसे ही ठग के हाथ से कंगन लिए ठग महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गया । यह भी पढ़ें MP के राजगढ़ में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस वाहन को… Jul 7, 2025 राज्य सेवा परीक्षा-2023 के इंटरव्यू आज से, 229 पदों के लिए… Jul 7, 2025 पुलिस के मुताबिक बदमाश सिलिकॉन सिटी के आराध्य धाम मंदिर में आया था और वहां क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है वही बुजुर्ग महिला सही ढंग से ठग का चेहरा नहीं बता पा रही। इस कारण से पुलिस की जांच फुटेज के आसपास ही घूम रही है। Share