इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी में होली के बाद नहाने गए बंगाली क्षेत्र में रहने वाले 4 दोस्तो में दो युवक नदी में डूबने लगे ग्रामीणों की सहायता से एक युवक को बचा लिया गया लेकिन दूसरे युवक गहराई में जाने के कारण दुब गया जिसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 18 मार्च की दोपहर 2:45 बजे की है बंगाली चौराहा के रहने वाले राजेश पिता शंकर 30 साल अपने अन्य दोस्तों के साथ ग्राम गुलाना खेड़ी सेमलिया चाउ स्थित नदी पर नहाने आया था। यहां राजेश का पैर फिसलने के बाद वहां नदी की गहराई में चला गया मौके पर खड़े उसके दोस्त मयंक दिनेश और प्रताप ने ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा। ग्रामीणों ने उसके साथी मयंक को तो बचा लिया लेकिन राजेश का पेड़ नदी के अंदर फस गया पुलिस को सूचना दी गई तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी। राजेश मजदूरी का काम करता है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई लोग पिकनिक मनाने आते हैं और मना करने के बावजूद भी गहराई में चले जाते हैं जिस कारण या हादसे होते रहते हैं क्षेत्र में पुलिस के जवान भी मौजूद होते हैं लेकिन युवक उनकी भी नहीं सुनते हैं।