हरियाणा से दिल्ली पहुंची ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप हरियाणा By Nayan Datt On Mar 14, 2022 हरियाणा | के कुरूक्षेत्र से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक लोकल ट्रेन के अंदर एक लावारिस बैग मिला है। ट्रेन को फिलहाल दिल्ली में आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है।बम निरोधक दस्ता बैग की जांच कर रहा है। पुलिस को सुबह 10:25 मिनट पर लावारिश बैग की सूचना मिली थी। बैग की जांच करने पर उसमें कुछ कील, कपड़े व ज्वलनशील पदार्थ मिला है। यह भी पढ़ें राधिका यादव के इनामुल हक से कैसे संबंध थे, कहां हुई थी आखिरी… Jul 15, 2025 असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर… Jul 14, 2025 उसमे कुछ देर के लिए आग भी लगी थी। जिसे लोगों द्वारा बुझा दिया गया था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि उक्त बैग किसी बढ़ई का है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बैग में लोहे की कील, कपड़ा व ज्वलनशील पदार्थ था । ऐसे में घर्षण की वजह से बैग में मामूली आग लगी थी। जिसे वहां पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत बुझा दिया गया था। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर फूल मंडी और फिर फरवरी माह में सीमापुरी इलाके में मिले लावारिस बैगों में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक बरामद किए जा चुके हैं। Share