अवैध शराब पर अंकुश लगाने बिहार के डीएम पहुंचे झारखंड देश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बिहार | में शराबबंदी के बाद से झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से अवैध तरीके से बिहार शराब भेजे जाने का सिलसिला चल रहा है। कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र से भी शराब की तस्करी के ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस पर रोक के लिए सीमावर्ती बिहार के नवादा के डीएम यशपाल मीना शुक्रवार को सतगावां पहुंचे। यह भी पढ़ें पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा… Apr 24, 2025 न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK… Apr 24, 2025 डीएम यशपाल मीणा ने सतगावां थाना पहुंचकर यहां अंग्रेजी शराब की लाइसेंस प्राप्त दुकानों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में अक्सर शराब तस्कर पकड़े जाते हैं, जो पूछताछ में बताते हैं कि वह सतगावां में लाइसेंस प्राप्त दुकान से शराब लेकर आ रहे हैं। उनके पास से बरामद शराब नकली निकलती है। इस मामले में सतगावां के थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य ने बताया कि उन्हें यहां चार्ज संभाले तीन-चार दिन ही हुए हैं। उन्होंने सख्ती शुरू कर दी है। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। Share