वकील पर हमला करने वाले का पुलिस ने निकाला जुलूस मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इंदौर। खजराना में 3 दिन पहले एक वकील से ऑटो रिक्शा चालक ने टक्कर लगने की बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने सोमवार को से गिरफ्तार कर लिया और क्षेत्र में जुलूस निकाला। वह घटना को लेकर माफी मांगता रहा। यह भी पढ़ें MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की… Aug 29, 2025 CS-IT कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, CSE-BS की सीटें डबल हुईं, अब… Aug 29, 2025 खजराना टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक 4 मार्च को वकील साजिद सैयद अली पर तबरेज नाम के रिक्शा चालक ने चाकू से 14 वार किए और फरार हो गया था। गंभीर हालत में वकील को मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रविवार रात पुलिस को आरोपी के सुजालपुर में अपने रिश्तेदार के यहां छिपे होने की खबर मिली। यहां जब उपनिरीक्षक रितेश यादव टीम के साथ उसे पकड़ने पहुंचे तो वहां भागने लगा और पेड़ पर चढ़ गया पेड़ से गिरने से वहां घायल हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए देवास नेमावर शाहजहांपुर और अन्य जगहों पर छापा मारा था। टूटे हाथ पैर में निकाला जुलूस मंगवाई माफी। पुलिस के सामने वहां गिड़गिड़ा ने लगा बाद में उसे यहां से पैदल थाने से ले जाया गया। Share