इंदौर। परदेसी पुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ दो कथित पत्रकारों ने 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमनाथ की जुनी चाल में रहने वाली संगीता पति मनोज ठाकुर 40 साल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने 7 जुलाई 2020 को एमआईजी थाने में आरोपी मनीष बर्मा के विरुद्ध रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका केस कोर्ट में चल रहा है। इसी दौरान मेरी पहचान आशीष चौहान से हुई आशीष ने बताया कि मेरी पत्नी क्राइम ब्रांच में है तथा मैं न्यूज़ चैनल चलाता हूं । आशीष और उसके दोस्त राकेश परमार निवासी गणेश नगर ने मुझे विश्वास दिलाया कि तुम्हारा प्रकरण हम न्यूज़ चैनल में अच्छे से चलाएंगे और इस मामले में एक वकील नियुक्त करना होगा तथा जज और सरकारी वकील से सेटिंग करना पड़ेगी । मैं आपको केस जितवा दूंगा और आपको क्षतिपूर्ति राशि 50 लाख रुपए दिलवा दूंगा। फरियादी संगीता ठाकुर दोनों आरोपियों के झांसे में आ गई और फिर दोनों ने उसे विश्वास दिलाते हुए उससे 6 लाख 75 हजार रुपए हड़प लिए। फरियादी संगीता ठाकुर ने दोनों आरोपियों से पैसे मांगे तो देने से इनकार कर दिया। परदेशीपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।