गुरदासपुर: कल जब लोग बैसाखी का त्यौहार मना रहे थे, उसी दौरान कादियां के गांव नील कलां के 25 वर्षीय युवक की बीती रात रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार को संदेह है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक सुखविंदर सिंह के चाचा सुखदेव सिंह और भाई हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनता बेटा कल शाम गुरुद्वारा मक्का साहिब में सेवा करने गया था। वहां पूरी रात सेवा करने के बाद गांव का ही एक अन्य युवक उसे अपने घर ले गया। रात 12 बजे युवक ने उन्हें सूचना दी कि आपके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है, उसे आकर ले जाइए। जब उन्होंने उसे देखा तो हमारे बेटे की नाक से खून बह रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार ने कहा कि उन्हें संदेह है कि उनके बेटे को कोई नशीली वस्तु दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पहले नशे का आदी था और नशा मुक्ति केंद्र में छह महीने बिताने के बाद वह केवल एक महीने के लिए घर लौटा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब इस बारे में कादियां थाना एस.एच.ओ. निर्मल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के चाचा सुखदेव सिंह के बयानों के आधार पर 194 बीएमएस के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी बनती कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.