राजस्थान के जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा कार और ट्रॉला में टक्कर की वजह से हुआ. जमवारामगढ़ रायसर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर दौसा हाइवे पर हुए इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. यह सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. मृतकों में एक छह महीने की एक मासूम बच्ची भी शामिल है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले इस परिवार के लोग सीकर जिले का एक परिवर के पांच लोग खाटू श्यामजी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. कार में दादा-दादी अपने बेटे-बहू और पोती के साथ बैठे थे. जमवारामगढ़ के रायसर थाना क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर इनकी कार ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रॉला में भिड़ गई. यह हादसा रविवार सुबह आठ बजे हुआ.
20 फीट गहरी खाई में जा गिरा ट्रॉला
कार से टक्कर के बाद ट्रॉला पलट गया और सड़क के किनारे 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलते ही जयपुर ग्रामीण के एडिनशल एसपी रजनीश पूनिया, जमवारामगढ़ एसडीएम ललित मीणा और रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद मृतकों को कार से बाहर निकाला गया. शवों को नीम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं खाई में गिरे ट्रॉला के ड्राइवर को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालात गंभीर है.ट्रॉला का खलासी भी जख्मी हुआ है.
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान अभिषेक वर्मा पुत्र (सत्यप्रकाश) उम्र 33, प्रियंसी पत्नी (अभिषेक) उम्र 30, सत्यप्रकाश पुत्र (गुरूप्रसाद) उम्र 60, रामादेवी पत्नी (सत्यप्रकाश) उम्र 55 और प्रियंसी की 6 महीने की बच्ची के रूप में हुई बताया है. ये परिवार उत्तर प्रदेश के लखनऊ के ठाकुर गंज वाली गली में रहता था. जानकारी के अनुसार, ये परिवार अक्सर इसी सड़क मार्ग से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जाया करता था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.