धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुशासन तिहार की शिकायत पेटी में एक अनोखा आवेदन आया है। जहां एक युवक ने अपनी समस्या शिकायत पेटी के जरिए शासन प्रशासन तक पहुंचाई है। अनोखा आवेदन धमतरी जिले के 65 किलोमीटर की दूरी में स्थित नगरी क्षेत्र से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम अमाली से आया है। जहां पर बहुत ही गरीब परिवार का एक युवक जिसके तीन भाई हैं, जिनमें से एक तीसरे नंबर का भाई जिसका नाम रजमन कुमार ध्रुव, उम्र 36 वर्ष हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिनका पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है। परिवार में माता-पिता का निधन हो चुका है। वहीं युवक रजमन ध्रुव के दोस्त रोहित साहू ने युवक रजमन को परेशान होता देख छत्तीसगढ़ के सुशासन तिहार में आवेदन भर दिया और अपनी समस्या लिख दी।
इस सुशासन तिहार के फॉर्म में लड़की ढूंढ कर शादी करने की बात लिख दी है और आवास दिलाने का फॉर्म भी डाल दिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग को संबोधित है जिसमें अमाली गांव का पता और मोबाइल नंबर 7828628103 भी लिखा हुआ है और यह मोबाइल नंबर रोहित साहू नामक युवक का है जिसने रजमन ध्रुव का आवेदन को लिखा और हस्ताक्षर भी किया है। वहीं इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का आवेदन करने का अधिकार है और जानकारी में ऐसा आवेदन आया है तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण किया जाएगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के हर जिलों के साथ ही धमतरी जिले में भी 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। जिसमें सड़क, बिजली, पानी, मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कई तमाम शिकायतें पहुंच रही हैं। फिलहाल धमतरी जिला कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार में जिले में अब तक 55 हजार से भी अधिक शिकायत के फॉर्म आ चुके हैं। फिलहाल यह फॉर्म भी आया हुआ है और जांच किया जाएगा कि यह फार्म सही है या गलत है उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।
वही आवेदनकर्ता रजमन ने कहा है कि वह काफी ज्यादा पीड़ित है। रहने को एक मकान है। जिसमें एक ही रूम है और रहने वाले तीन लोग हैं। घर में खाने पीने और कमाने के लिए भी उनके पास कोई साधन नहीं है। आस पड़ोस और परिचित लोगों की वजह से उनका जीवन यापन चल रहा है। फिलहाल शासन प्रशासन से आवास और लड़की ढूंढ कर शादी करने को आवेदन दिया गया है और शासन प्रशासन से गुहार लगाया है। आवेदनकर्ता 10 साल से अधिक हो गया है। शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है। गरीब होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है। अब देखना यह है कि इस आवेदनकर्ता कि शासन प्रशासन किस तरह से मदद करता है। यह देखने वाली बात होगी।
वही अमाली में रहने वाली एक महिला अमरतीन यादव ने कहा कि युवक बहुत ज्यादा परेशान है। लोगों से मदद मांग कर गुजर बसर कर रहा है और शासन प्रशासन को उसकी मदद जरूर करनी चाहिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.