इंदौर 23 मार्च रंग पंचमी पर्व पर रंग लगाने को लेकर बियाबानी में कंजर मोहल्ले में दो पक्षों में संघर्ष हो गया जिसमें 3 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रचना पति गौरव कंजर को रंग लगाने को लेकर योगेश कंजर चंद्र कंजर लोकेश और कमल ने घर में घुसकर हमला कर दिया जिसमें रचना भाई और उसका पति घायल हो गया। घटना के बाद गौरव कंजर ने अपने साथी महेश बाबा रणजीत आदि के साथ मिलकर योगेश और मुन्नीबाई पर हमला कर दिया जिसमें दोनों घायल हो गए। छतरीपुरा पुलिस के मुताबिक घटना कल शाम 7:00 बजे के लगभग की है।
यह भी पढ़ें
दामाद के भाई ने मारा चाकू
फरियादी मोहम्मद हफीज पिता मोहम्मद उमराव खान 48 साल निवासी खजराना ने पुलिस को बताया कि कल शाम 5:00 बजे वह अपनी बेटी आफरीन को लेने साउथ तोड़ा में रहने वाले दामाद अफजल के घर गया था तभी दामाद का छोटा भाई अरमान अंसारी ने मुझे रोका और दारु पीने के लिए ₹500 मांगे नहीं दिए तो गालियां दे दी और फिर पैर में और हाथ पर चाकू मारकर फरार हो गया। थाना रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।