लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद दो गिरफ्तार मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इंदौर 23 मार्च शहर में रंग पंचमी पर लाखों रुपए की शराब खपाने की योजना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक डस्टर कार से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी धार से शराब लेकर आ रहे थे। यह भी पढ़ें इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें… Apr 24, 2025 हत्या या आत्महत्या…पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, इलाके… Apr 24, 2025 डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को राजेंद्र नगर में अवैध शराब की तस्करी की जानकारी लगी थी। इसके बाद सूचना पर टीम ने दबिश देकर यहां से सौरभ पिता पूनमचंद निवासी मंडला उदा और दिनेश पिता चुन्नीलाल निवासी बंसी कॉलोनी धार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 11 पेटी शराब मिली है जो उन्होंने अवैध तरीके से शहर में लाना बताई है। बरामद शराब की कीमत कार सहित 8 लाख के लगभग बताई जा रही है। आरोपी इंदौर में कहां शराब की सप्लाई कर रहे थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। Share