इंदौर। रविवार को द्वारकापुरी थानाक्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर बवाल हो गया। एक ओर कुंदन नगर मैं बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और चाकू से हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हो गए। वही दूसरी ओर इसी प्रकार ऋषि पैलेस में भी घर में घुसकर तोड़फोड़ और हमले की घटना हुई।
यह भी पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अमित अचोले 20 साल निवासी कुंदन नगर ने अपनी दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके घर के सामने रोहन, राजा और किशन नामक युवक धूम्रपान करते हुए काफी शोर मचा रहे थे। जिसपर मैंने और मेरे मित्र करण ने उन्हें समझाया तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे और मेरे मित्र के साथ मारपीट की और फिर मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे रोहन ने मुझे कमर और पेट में चाकू मारा और वही आरोपी किशन और अन्य ने मेरे मित्र करण के पेट और सिर पर चाकू मारा वही गोपाल को सनी ने दोनों पैरों में चाकू मार दिया और फिर पथराव किया जिसमें करण के सिर में गम्भीर चोट लगी। द्वारकापुरी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307, 452, 506,427,147, 148,149 का प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार श्री राम नगर में रहने वाले कुणाल पिता सेवक राम 26 साल ने दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे मामा दीपक का होली के 1 दिन पहले ससुर शिवराम खेड़े से विवाद हो गया था इसी बात को लेकर रविवार रात 8:45 बजे आरोपी रोहित आर्य गोलू सोलंकी गगन अजय चिराग विकास चौहान और संगीता एवं तनु ने घर में घुसकर टीवी फ्रिज अलमारी आदि में तोड़फोड़ की और चाकू से हमला कर दिया जिसमें मेरे पिता सेवक राम और 2 अन्य घायल हो गए। द्वारकापुरी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 452 323 294 506 और 427 का प्रकरण दर्ज किया है।