*युवक ने शादी का वादा कर 2 साल तक किया दुष्कर्म*
इंदौर। शहर में कमिश्नर प्रणाली लागू हुए महीनों बीत गए लेकिन महिला सम्बंधित अपराधों में कोई कमी नही आ रही है बल्कि इस तरह के अपराध दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे ही एक मामले में शादी का झांसा देकर सिवनी के एक युवक ने युवती के साथ 2 साल तक दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधी कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सुधीर सनोदिया निवासी रूपचंद्र नगर सिवनी से उसकी मित्रता थी 2 दिसंबर 2020को शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा कर 2 साल तक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। जूनी इंदौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 366 और 376 का प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
इसी प्रकार जबरन कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ही क्षेत्र में रहने वाले बाबू वर्मा नामक युवक ने उसे रास्ते में रोक कर गंदे व भद्दे इशारे किए और फिर बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया जब महिला ने शोर मचाया तो धमकी देकर भाग गया। जूनी इंदौर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
वही छत्रीपुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत माली मोहल्ला में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह 11:00 बजे वहां केला माता मंदिर के पास से गुजर रही थी तभी आरोपी खालिद पिता साजिद और इसका भाई जाहिद पठान निवासी चंदन नगर ने उसे रास्ते मे रोका और अश्लील व भद्दे कमेंट करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया। छतरीपुरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।