भोपाल। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हुए हैं. अक्षय कुमार के ऐयरपोर्ट पहुंचने पर उनके फ़ैन्स में भी काभी उत्साह देखने को मिला. उन्हें देखकर फैंस अपने मोबाइल में उनकी तस्वीरें और सेल्फी लेने लगे. अपनी अप्कमिंग फ़िल्म ‘सेल्फ़ी’ की शूटिंग करने करेंगे. आरजीपीवी कॉलेज में उनकी फ़िल्म की शूटिंग चल रही है.
बता दें 25 मार्च से शुरू होने वाले नेशनल फिल्म फेस्टिवल चित्रभारती का उद्घाटन भी अक्षय कुमार ही करेंगे. इस फ़िल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री समेत कई लोग शामिल होने जा रहे हैं. भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी नवीन परिसर में 25 मार्च को तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा.
गौरतलब है कि अक्षय कुमार, कृति सेनन, अरशद वारसी स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को देख और गानों को सुन कर अलग लेवल की एक्साइटमेंट में चले गए थे. हाई एक्सपेक्टेशन के चलते फैंस फिल्म देखने पहुंचे थे जिसके बाद कुछ लोग कहने लगे कि फिल्म में उन्हें उतना मजा नहीं आया जितनी उन्हें उम्मीद थी. इसी के साथ ही ट्वविटर पर हैशटैग के साथ बायकॉट बच्चन पांडे ट्रेंड होने लगा था.
“>