राजधानी में कॉन्स्टेबल के बेटे की मौत: 15 फीट ऊंची बालकनी से गिरा एक साल का मासूम, 6 घंटे इलाज के बाद तोड़ दिया दम
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बालकनी से गिरने से एक साल के मासूम की मौत हो गई. 15 फीट ऊंची बालकनी की रेलिंग की गैप से मासूम नीचे गिर गया था. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
घटना कोलार इलाके के कस्टम कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक बच्चे को सोफे के पास बैठाकर पिता किचन की तरफ चले गए थे. मासूम उत्कर्ष घुटने पर चलते हुए हॉल से बालकनी तक पहुंचा था. उसी वक़्त यह हादसा हो गया.
एक साल के मासूम ने 10 दिन पहले घुटनों के बल चलना सीखा था. उनके जीवन के ये शुरुआती चरण ही उनकी मृत्यु का कारण बन गया. बच्चे के पिता अरविंद काकोदिया शाहपुरा थाने में सिपाही हैं. शनिवार को होली खेलकर वो घर पहुंचे थे. उनके चेहरे पर होली के रंग भी नहीं उतरे थे कि उनके छोटे बेटे उत्कर्ष की मौत ने उन्हें सदमे में डाल दिया.