राजधानी में कॉन्स्टेबल के बेटे की मौत: 15 फीट ऊंची बालकनी से गिरा एक साल का मासूम, 6 घंटे इलाज के बाद तोड़ दिया दम मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 21, 2022 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बालकनी से गिरने से एक साल के मासूम की मौत हो गई. 15 फीट ऊंची बालकनी की रेलिंग की गैप से मासूम नीचे गिर गया था. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा… Jul 1, 2025 शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से… Jul 1, 2025 घटना कोलार इलाके के कस्टम कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक बच्चे को सोफे के पास बैठाकर पिता किचन की तरफ चले गए थे. मासूम उत्कर्ष घुटने पर चलते हुए हॉल से बालकनी तक पहुंचा था. उसी वक़्त यह हादसा हो गया. एक साल के मासूम ने 10 दिन पहले घुटनों के बल चलना सीखा था. उनके जीवन के ये शुरुआती चरण ही उनकी मृत्यु का कारण बन गया. बच्चे के पिता अरविंद काकोदिया शाहपुरा थाने में सिपाही हैं. शनिवार को होली खेलकर वो घर पहुंचे थे. उनके चेहरे पर होली के रंग भी नहीं उतरे थे कि उनके छोटे बेटे उत्कर्ष की मौत ने उन्हें सदमे में डाल दिया. Share