चार माह बाद इंदौर में 18 मार्च को एक भी कोविड मरीज नहीं मिला, 19 मार्च को मिले 6 मरीज मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 इंदौर । शहर में चार माह बाद शुक्रवार को कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य रही। शुक्रवार को शहर में 1817 लोगों की जांच की गई। इनमें कोई भी मरीज नहीं मिला। इसके पूर्व 7 नवंबर को शहर में कोविड संक्रमितों की संख्या शून्य रही थी शुक्रवार को अवकाश होने के कारण कम लोगों के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जांचे थे। वहीं शनिवार को 2150 लोगों की जांच की, जिसमें कोरोना के छह मरीज मिले। यह भी पढ़ें एम्स में खुला भीष्म क्यूब्स, इमरजेंसी में जीवन बचाएगा मोबाइल… Jul 5, 2025 नर्मदा परिक्रमा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए परिक्रमा पथ… Jul 5, 2025 स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत कुछ दिनों से हर दिन 2500 से 2700 लोगों की जांच की जा रही है। इनमें हर दिन दो से पांच नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में अब तक 37,63,076 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 2,07,704 संक्रमित मिले। वर्तमान में इंदौर में कोविड संक्रमित 22 मरीज उपचारत है। इंदौर में कोविड से अब तक 1461 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर में 2,06,221 मरीज कोविड से स्वस्थ हो चुके है। Share