विधान परिषद चुनाव लड़ेगा क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ उत्तरप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बस्ती । विधान परिषद चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। बुधवार को धंनजय त्रिपाठी ने पर्चा खरीदा। वे क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगे। कहा कि क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ निरन्तर लोकतंत्र की मजबूती और अधिकार दिलाने के लिये संघर्षरत है। पर्चा खरीदने के बाद वे बस्ती सदर व्लाक पहुंचे जहां अनेक क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों ने उनका हौसला बढाया। कहा कि उनका प्रयास होगा कि सभासद, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्य, जन प्रतिनिधियों तक अपनी आवाज को पहुंचाये और लोगों को प्रेरित करेें कि वे अपने बीच के प्रत्याशियों को अवसर दें और खरीद फरोख्त करने वाले उम्मीदवारों को नकार देें। बस्ती सदर व्लाक पर मुख्य रूप से स्वाभिमान संघ के जिलाध्यक्ष सागर रैना, राकेश शर्मा, अभिषेक मिश्रा, धु्रव चन्द, मनीष चौधरी, उमेश यादव, अनिल, दिनेश, सन्तोष, अमरनाथ, अमरेन्द्र यादव, प्रदीप, सम्राट आदि उपस्थित रहे। Share