सीएम शिवराज ने परिवार के साथ देखी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स”, कहा- ये फिल्म बर्बरता और सच्चाई को उजागर करती है
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सिनेमा हाल में जाकर परिवार के साथ फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” देखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये फिल्म बर्बरता और सच्चाई को उजागर करती है। अपने परिजनों के सामने बहन और बेटियों की इज्जत तार-तार कर दी गई। बर्बरता हमलों में भारत के बेटे बेटियों को मार दिया गया। अपने सम्मान, अपनी इज्जत को बचाने के लिए कश्मीरी पंडित और देश के बेटे बेटियां कश्मीर छोड़ने पर मजबूर हुए थे।जय हो काला इतिहास जिससे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
सच्चाई उजागर करने वाले अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री को बधाई देता हूं। उनके साहस को भी मैं प्रणाम करता हूं। कांग्रेस के फिल्म के विरोध पर कहा कि सच्चाई सब को देखना चाहिए। जो नहीं देख रहे हैं वह जानबूझकर आंखों पर पट्टी बांधना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर बदल रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात 8 बजे होटल लेक व्यू रेजिडेंसी पहुंचे। एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा में उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। इस दौरान ओंकारेश्वर में बनने वाले आदि शंकराचार्य जी की स्टेचू ऑफ वननेस का वीडियो भी प्रसारित किया गया। वहीं फिल्म के प्रारंभ में और इंटरवल में मध्यप्रदेश टूरिज्म के समस्त विज्ञापन दिखाए गए। मुख्यमंत्री के स्वच्छता सर्वे और होली से संबंधित संदेश का प्रसारण भी हुआ।