श्रावस्ती,जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार कलक्ट्रेट स्थित जनपद स्तरीय ’’एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम (आई0सी0सी0सी0) जो पूर्व से ही संचालित है, का संचालन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। कोरोना संकट के समय में इसी सेंटर के माध्यम से प्रशासन और जनसमुदाय के बीच में सम्पर्क स्थापित होता है और नागरिकों की संकट के समय में सहायता की जाती है। कन्ट्रोलरूम में कर्मचारियों की चक्रानुक्रम में ड्यूटी लगायी गई है व उन्हें निर्देशित किया गया है कि आने वाली प्रत्येक फोन कॉल का निराकरण सुचारू रूप से करें और सभी को कोरोना के नये वैरियंट (बी0एफ0-.7) के सम्बन्ध में उपलब्ध सही जानकारी प्रदान करें। इस कन्ट्रोलरूम के माध्यम से सभी ग्राम समितियों को फोन कराकर उन्हें भी ग्राम वासियों को जागरूक करने की सलाह दी जा रही है।उन्होने यह भी बताया कन्ट्रोलरूम 24 घण्टे तीन शिफ्ट में क्रियाशील रहेगा। जिसका दूरभाष नम्बर-8545092198 व 8960498147 है। कन्ट्रोलरूम में तैनात कर्मचारी निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहकर प्राप्त सूचनाओं को पंजिका में दर्ज करके नोडल/प्रभारी अधिकारी(कन्ट्रोलरूम को अवगत करायेंगे। इसके अतिरिक्त आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्रा के मोबाइल नम्बर- 9721939303 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.