छतरपुर में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस के एक दिव्यांग युवक को कुचलने का मामला सामने आया है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का है। पाय गांव के पास बने रेलवे फाटक पर एम्बुलेंस CG 04 – 4024 के चालक ने पैदल जा रहे युवक को एम्बुलेंस से कुचल दिया। जिससे उसका पैर का पंजा फ्रेक्चर हो गया, जिसे उसी एम्बुलेंस से ही जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल पुलिस में शिकायत करने की बात कह रहा है। तो वहीं पुलिस रिपोर्ट की बात सुनकर एम्बुलेंस चालक एम्बुलेंस लेकर अस्पताल से फरार हो गया है।
मामले में एम्बुलेंस चालक वीरेंद्र से बात की तो उसने बताया कि वह 108 एम्बुलेंस चलाता है। उसके पास चौबर गांव से एक्सीडेंट होने का कॉल आया था, जिसे लेने वह जा रहा था उसी दौरान पाय गांव के रेलवे फाटक/गेट लग गये और ट्रेन निकलने के पश्चात जैसे ही गेट खुले तो मैं जल्दबाजी में निकल रहा था। इसी दौरान युवक सामने आ गया और एम्बुलेंस का अगला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिसे हम उसी एम्बुलेंस से घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाये, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसमें मेरी गलती नहीं है जल्दबाजी में यह सब हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.