सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला होने के कारण तीन लोगों की मौत मुख्य समाचार By Nayan Datt Last updated Dec 26, 2022 0 रूस ने कहा है कि देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित उसके एक सैन्य अड्डे पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने कथित रूप से इस ड्रोन को मार गिराया लेकिन लोगों की मौत ड्रोन का मलबा गिरने की वजह से हुई, रूस ने इससे पहले 5 दिसंबर को भी यूक्रेन पर रणनीतिक बमवर्षक विमानों के अड्डे पर हमला करने का आरोप लगाया था, रूस के मुताबिक हमले में हवाई पट्टी को निशाना बनाया गया, ये सैन्य अड्डा यूक्रेन से लगती सीमा के उत्तर पूर्व में पांच सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यूक्रेनी सेना ने अब तक आधिकारिक रूप से इन हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, सोशल मीडिया पर इससे पहले कुछ वीडियो पोस्ट किए गए थे जिनमें धमाकों और हवाई चेतावनी की आवाज़ें सुनाई दीं, साराटोवा क्षेत्र के गवर्नर ने कहा है कि इससे एंजल्स के बाशिंदों को किसी तरह का ख़तरा नहीं था। 0 Share