सर्दियों के मौसम घूमने या सफर के लिहाज से बहुत उपयुक्त समय होता है। भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां अक्टूबर- नवंबर में घूमने जाना बेहतर रहेगा। मध्यप्रदेश के किसी पर्यटन स्थल जाने की सोच रहे हैं तो सामान पैक कर लें क्योंकि इस मौसम में मध्यप्रदेश घूमना मजेदार रहेगा। मध्यप्रदेश में बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं। तीर्थ स्थानों की बात करें तो भी मध्यप्रदेश में कई विकल्प मिल जाएंगे। राज्य में दो ज्योतिर्लिंग स्थित हैं। इन दिनों श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अगर आप महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो उज्जैन पहुंचें। देशभर में 11 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग हैं। इनमें से दो मध्यप्रदेश में स्थित हैं। राज्य के उज्जैन शहर में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का मंदिर है तो वहीं खंडवा जिले में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का मंदिर है। उज्जैन बहुत ही खूबसूरत शहर है। इस शहर को सात मोक्ष प्रदान करने वाले शहरों में से एक कहा जाता है। महाकालेश्वर मंदिर के अलावा यहां भर्तृहरि की गुफा और भगवान विष्णु के पैरों के निशान भी देखने को मिलेंगे।