इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से बम धमाके की खबर सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद के आई-10/4 सेक्टर में शुक्रवार को वाहन में हुए इस आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिसकर्मी अदील हुसैन की मौत हुई है और दो नागरिकों सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।
इस्लामाबाद पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र में सुबह 10:15 बजे एक संदिग्ध वाहन देखा। जब कार अधिकारियों के पास रुकी तब कार में बैठे व्यक्ति ने खुद को बम से उड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक यह एक आत्मघाती हमला कहा जा रहा है। हालांकि पुलिस के बयान में वाहन में सवार लोगों की संख्या का जिक्र नहीं था। पुलिस ने इस इलाके में वाहनों की आवाजाही को फिलहाल पूरी तरह बंद कर दिया और मामले की जांच जारी है।
विस्फोट के तुरंत बाद विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी निंदा करते हुए पुलिसकर्मी के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस के जवानों को हम सलाम करते हैं। पाकिस्तानी तहरीक-ए -इंसाफ के नेता असद उमर ने कहा कि इस्लामाबाद में एक आत्मघाती हमलावर की उपस्थिति ने संकेत दिया कि देश तेजी से विनाश की ओर बढ़ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.