युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-जिलाधिकारी
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से किया जाए लाभान्वित-मुख्य विकास अधिकारी
श्रावस्ती0। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक नोडल अधिकारियों व जनपद में आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ विकास भवन सभागार में सम्पन्न गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रशिक्षण हेतु नामांकन कराने के बावजूद प्रशिक्षण न देने वाली संस्थाओं यथा केयरमोर स्किल ऐज कन्सोर्टियम, आलमबाग इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चौरिटेबल, सोसाइटी फॉर द वाटर, कृष्णा स्क्लि डवपलमेन्ट फाउण्डेशन, टेकमेक इण्टरनेशनल प्रा0लि0, जाइन आई0टी0 ब्रेन्स प्रा0लि0, विद्ययाम स्किल एण्ड टेक्नोलॉजी सर्विसेस प्रा0लि0, महिन्द्रा स्क्लि ट्रेनिंग एण्ड डवलपमेन्ट प्रा0लि0 मिशन स्तर से कठोर कार्यवाही करने हेतु संस्तुति के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए कार्यदायी संस्था नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण समय-सीमा के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। उन्होने आधार आधारित बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु नोडल अधिकारियों व डी0पी0एम0यू0 कार्यालय के जिला समन्वयक व एम0आई0एस0 मैनेजर को निर्देशित किया।डी0डी0यू0जी0के0वाई0 के समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में जिन प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा अपेक्षित रुचि नही ली जा रही है उन संस्थाओं को कालीसूची में दर्ज करने हेतु मिशन मुख्यालय पत्र प्रेषित करने हेतु एम0आई0एस0 मैनेजर को निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार देकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। साथ ही प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड करें। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त लक्ष्य 1783 के सापेक्ष 1486 प्रशिक्षणार्थियों को पंजीकृत किया गया है, शेष 297 के लक्ष्य को माह-दिसम्बर, 2022 पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया है।इस अवसर पर डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, सहायक उपायुक्त उद्योग अरविन्द भाष्कर, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक सियाराम, आरसेटी निदेशक, जिला प्रबन्धक कौशल विकास अरविन्द चौरसिया व सन्दीप सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व जनपद में आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.