महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीज पूछताछ के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन फर्नांडीज ने बहरीन यात्रा के लिए अपनी याचिका वापस ले ली है। यह याचिका जैकलीन ने अदालत की आपत्ति के बाद दिल्ली कोर्ट में दायर की थी। इस मामले में अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि मामला अभी महत्वपूर्ण चरण में है।
बता दें कि अभिनेत्री जैकलीन अपने परिवार के पास बहरीन जाना चाहती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 23 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक वहां रहना चाहती थीं। इस अर्जी पर कोर्ट को आज निर्णय सुनाना था।
बता दें कि जैकलीन इस वक्त 200 करोड़ के ठगी मामले में फंसी हैं, जो महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। जैकलीन ईडी से पूछताछ में यह स्वीकार कर चुकी हैं कि उन्होंने ठग सुकेश से महंगे तोहफे लिए थे। जैकलीन का नाम ईडी की चार्जशीट में दर्ज है। मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते जैकलीन के विदेश जाने पर रोक लगाई गई है। वहीं, जैकलीन ने कोर्ट से बहरीन जाने की इजाजत मांगी। वहां उनके पेरेंट्स रहते हैं। इस केस के चलते एक्ट्रेस उनसे मिलने नहीं जा पाई हैं। जैकलीन ने अपनी अर्जी में कहा है कि वह अपनी बीमार मां से मिलना चाहती हैं, उन्हें 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक बहरीन जाने की अनुमति दी जाए। मगर आज एक्ट्रेस ने अर्जी वापस ले ली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.