जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निलंबित करने पर विचार का आग्रह करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के प्रति बढ़ते जनसमर्थन से डरकर भाजपा इस यात्रा को बाधित करना चाहती है। गहलोत ने कहा यह पत्र स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा का उद्देश्य बढ़ते जनसमर्थन से घबराकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में विघ्न डालना है। उल्लेखनीय है कि भाजपा के तीन सांसदों द्वारा कोरोना के प्रसार को लेकर चिंता जताने का हवाला देकर मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता तब वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निलंबित करने पर विचार करें।
इस पर प्रतिक्रिया देकर गहलोत ने ट्वीट किया राजस्थान चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 21 दिसंबर की सुबह पूरी हो गई पर यहां उमड़ी भारी भीड़ से भाजपा और मोदी सरकार इतनी घबरा गई है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 20 दिसंबर को राहुल गांधी को राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के लिए पत्र लिख रहे हैं। गहलोत के अनुसार दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने त्रिपुरा में रैली की थी जहां किसी भी कोविड प्रोटोकॉल पर अमल नहीं हुआ था। कोविड की दूसरी लहर में प्रधानमंत्री ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं। उन्होंने कहा अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का उद्देश्य राजनीतिक न होकर उनकी चिंता जायज है तब उन्हें सबसे पहला पत्र प्रधानमंत्री को लिखना चाहिए था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.