श्रावस्ती में खेत देखने गई महिला को एक व्यक्ति ने पहले तो अपनी बातों में उलझाए रखा। इसे बाद जब महिला घर जाने लगी तो पीछे से धारदार हथियार से उस महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला घायल होकर जमीन पर गिर गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है
नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजगढ़ गुलहरिया निवासी संगीता पत्नी बरसाती अपनी मां के साथ खेत देखने गई थी। वहां पहले से एक व्यक्ति खेत में बैठा था। इस दौरान उस व्यक्ति ने संगीता से बातचीत शुरू कर दी। गाय देखने के बहाने बातचीत करता रहा। संगीता जब जाने लगी तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
मां के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने घायल महिला को इकौना अस्पताल भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बहराइच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.