फ़िजी पीएम फ्रैंक बैनिमारामा का 16 वर्षीय कार्यकाल ख़त्म मुख्य समाचार By Nayan Datt On Dec 20, 2022 0 फ़िजी की विपक्षी पार्टियां नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए डील पर पहुंच गई हैं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा का क़रीब 16 साल का कार्यकाल ख़त्म हो गया है, उनकी फ़िजी पार्टी और सितिवेनी रेबुका के अगुवाई वाली विपक्षी पीपल्स अलायंस के बीच पिछले हफ़्ते के चुनाव के बाद गतिरोध बना हुआ था, किंगमेकर सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी ने 16-14 से रेबुका के पक्ष में वोट दिया, उन्होंने कहा, “लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया और हमने उन्हें ये दे दिया.” बैनिमारामा तख्तापलट के बाद 2006 में सत्ता में आए थे, हालांकि बाद में उन्होंने दो चुनाव जीते। 0 Share