बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू लिया है, ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर इंटरव्यू की तस्वीरें शेयर करते हुए उन तीन चीज़ों के बारे में बताया है, जो उन्होंने सुंदर पिचाई से सीखी हैं।
- भारत में पले-बढ़े होने के वैश्विक फ़ायदे क्या हैं?
- ज़मीन से जुड़े रहने के लिए वे क्या करते हैं?
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से दुनिया पर क्या असर होगा?
सुंदर पिचाई के बारे में :- उनका जन्म 1972 में भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ था और उनके पिता पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे जो एक ब्रितानी कंपनी जीईसी में काम करते थे जबकि सुंदर की माँ स्टेनोग्राफर थीं, स्कूली शिक्षा ख़त्म करने के बाद सुंदर पिचाई को आईआईटी खड़गपुर में दाखिला मिला, जहाँ उन्होंने मेटालर्जी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की, अमेरिका के स्टैनफ़र्ड विश्विद्यालय से इंजीनियरिंग में एमएस करने के बाद पिचाई ने अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित बिज़नेस स्कूलों में से एक व्हार्टन से एमबीए भी किया, 2004 में सुंदर पिचाई गूगल से जुड़े, 2015 में, गूगल अल्फ़ाबेट कंपनी का हिस्सा बना और पिचाई उसके सीईओ बने।