पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन चरमपंथियों को किया मारने का दावा मुख्य समाचार By Nayan Datt On Dec 20, 2022 0 जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन चरमपंथियों को मारने का दावा किया है, पुलिस ने बताया है कि मंगलवार सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में चरमपंथी संगठन लश्कर तैयबा के तीन चरमपंथी एक मुठभेड़ में मारे गए हैं, श्रीनगर से शोपियां की दूरी क़रीब पचास किलोमीटर है, पुलिस ने मारे गए तीन चरमपंथियों में से दो की पहचान कर ली है, पुलिस ने बताया है कि मारे गए चरमपंथी, एक कश्मीरी पंडित और एक नेपाल के नागरिक की हत्या में शामिल थे, घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद करने का दावा किया है, पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों चरमपंथी स्थानीय हैं, पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। 0 Share