बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली मुर्तिहा के एक गांव निवासी युवती के साथ ग्रामीण ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दुष्कर्म के साथ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। तीन माह से आरोपी फरार था। पुलिस को उसके घर आने की सूचना मिली। घर आते ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत एक गांव निवासी दलित युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने अमृतपुर पुरैना लौकहिया गांव निवासी राम किशन पुत्र बंका के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट करने और एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। नामजद अभियुक्त कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पुलिस को गिरफ्तारी के निर्देश दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल कुमार पांडेय और कोतवाल शशि राणा ने टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस को लगाया। उप निरीक्षक कमलेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही अमित यादव, महिला सिपाही पूजा यादव, मनीषा यादव की टीम ने घर पर दबिश देकर राम किशुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुर्तिहा कोतवाल शशी कुमार राणा ने बताया कि आरोपी तीन माह से फरार चल रहा था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.