यूक्रेन से लौटे भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए जल्द शुरू होगी आनलाइन पढ़ाई बिहार By Nayan Datt On Mar 16, 2022 झारखण्ड | पिछले एक पखवारे से अधिक समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध की विभीषिका अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच यूक्रेन में हजारों की संख्या में अध्ययनरत भारतीय मेडिकल छात्रों की वतन वापसी हुई। घर वापसी के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस तो ली मगर इनके करियर को लेकर चिंतित थे। वह यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इनकी अधूरी पढ़ाई और कोर्स कैसे पूरा होगा। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। यूक्रेन के मेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए आनलाइन शिक्षण की पहल की जा रही है। इस संबंध में यूक्रेन में संचालित मेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि जल्द ही उनके लिए आनलाइन क्लास की शुरुआत की जाएगी। Share