छपरा। छपरा में जहरीली शराब के सेवन से दो और लोगों की मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार की शाम शराब के सेवन के बाद देर रात दोनों व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी और शनिवार की सुबह इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार दोनों ने नगर निकाय चुनाव को लेकर एक प्रत्याशी की रैली में शामिल हुए थे। यहीं पर दोनों ने शराब पी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर छपरा में जहरीली शराब से विगत 4 दिनों में मौत का आंकड़ा 72 तक पहुंच गया है। इसुआपुर से शुरू हुआ जहरीली शराब में मौत का मामला मशरक तरैया अमनौर मढ़ौरा और बनियापुर के बाद परसा प्रखंड से भी सामने आने लगा है।
मृतकों की पहचान परसा नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के निवासी दामोदर राय (54) और मंटू राय (30) के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी पति जय लाल राय द्वारा रैली का आयोजन किया गया था। इसको लेकर प्रत्याशी के संबंधी शंभू राय ने दोनों युवक को बुलाया था। शुक्रवार की शाम भोज का आयोजन था। भोज में दोनों ने शराब का सेवन किया और घर पहुंचे। कुछ देर बाद दामोदर और मंटू की तबीयत बिगडऩे लगी। उनका झोलाछाप डॉक्टर से उपचार कराया गया। पर बिगड़ती हालत की वजह से शनिवार की सुबह दोनों की मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.