विश्व एथलेटिक्स के एक अध्ययन के अनुसार ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने टोक्यो खेलों में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद दिग्गज उसेन बोल्ट को ‘सर्वाधिक नजर आने वाले एथलीट’ के रूप में पीछे छोड़ दिया, भारत के 24 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने इसके बाद विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी ख्याति और बढ़ा दी थी, जहां तक मीडिया कवरेज की बात है तो नीरज चोपड़ा को लेकर 812 आलेख प्रकाशित हुए, उनके बाद जमैका की तिकड़ी इलेन थॉम्पसन-हेराह (751), शेली-एन फ्रेजर-प्रिस (698) और शेरिका जैक्सन (679) का नंबर आता है, 100 मीटर और 200 मीटर पुरुषों की स्प्रिंट में विश्व रिकॉर्ड धारक करिश्माई उसेन बोल्ट 574 आलेख के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर है, जमैका के एथलीट अब संन्यास ले चुके हैं, लेकिन सालों तक उन्होंने एथलीटों की इस वार्षिक सूची में टॉप स्थान पर अपना कब्जा बनाए रखा था, बता दें कि नीरज चोपड़ा इस साल डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बने थे, जेवलिन स्टार ने इसी साल स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी किया था, यह थ्रो मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है, चोट की वजह से नीरज बर्मिंघम में आयोजित 2022 कॉमनेवल्थ में हिस्सा नहीं ले पाए थे, विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने आंकड़ों को जारी किया, ये आंकड़े जर्मनी स्थित मीडिया मॉनिटरिंग फर्म यूनिसेप्टा ने उपलब्ध कराए, को ने कहा, ”मैं उसेन बोल्ट को खारिज नहीं कर रहा हूं, वह हमारे खेल के आइकन हैं, लेकिन इससे (चोपड़ा इस सूची में सबसे आगे हैं) पता चलता है कि हम अपना दायरा बढ़ा रहे हैं, हम अब केवल एक एथलीट को लेकर बात नहीं कर रहे हैं, हमारे पास ऐसे एथलीटों की संख्या बहुत अधिक है.”