बीड़ी का बंडल मांगने पर हुए विवाद में घायल युवक ने तोड़ा दम, गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम हरियाणा By Nayan Datt On Dec 16, 2022 फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के भूना इलाके में दुकानदार द्वारा बीड़ी का बंडल ना देने पर बीते रविवार को युवकों ने दुकान के बाहर पथराव किया गया था, इस मामले में दुकानदार सहित कई लोग घायल हुए थे। यह भी पढ़ें शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम Jan 9, 2025 किसान आंदोलन को खाप नेताओं का समर्थन, हिसार में बुलाई… Dec 29, 2024 चुनाव के नाम पर मजाक किया गया… कांग्रेस ने बताया हरियाणा में… Dec 23, 2024 बताया जा रहा है कि इस मामले में चाकू लगने से घायल हुए दुकानदार के बेटे मुकेश की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने फतेहाबाद चंडीगढ़ हाईवे पर रोड जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर परिजन नारेबाजी कर रहे हैं। परिजनों का कहना कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। 50 लाख की सहायता राशि और पथराव करने वाले 40 के करीब आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाए। परिजनों ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी यह मांग नहीं मानता, तब तक मुकेश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और रोड जाम रहेगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.