आजमगढ़ जिले में एक हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, थाना क्षेत्र के नंदाव फूलपुर पुरवा निवासी शाहजहांपुर जिले के सदर कोतवाली में पीआरवी 112 में तैनात पुलिसकर्मी की गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने हेडकांस्टेबल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से ना सिर्फ उनके परिवार में बल्कि विभाग में शोक की लहर दौड़ गई.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना के नंदाव फूूलपुर पुरवा निवासी संदीप यादव (35) पुत्र अभिमन्यु यादव शाहजहांपुर जनपद के सदर कोतवाली में वर्तमान में पीआरवी 112 पर तैनात थे. गुरुवार की शाम को नगरीय चौकी से रात्रि ड्यूटी के लिए बाइक से निकले थे कि रास्ते में नगरिया मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल संदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने हेड कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि, संदीप 2005 में फैजाबाद पुलिस लाइन से उनकी भर्ती हुई थी, तब से वे लगातार फैजाबाद में कांस्टेबल पद पर कार्यरत रहे. वहां से संदीप का ट्रांसफर शाहजहांपुर जनपद के लिए हो गया. तब से वह अलग-अलग थानों में रहकर ड्यूटी कर रहे थे. गुरुवार की रात आठ बजे सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना घर पर स्वजनों को मिली, तो कोहराम मच गया. सूचना पर शाहजहांपुर पहुंचे परिवार के लोगों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
खबरों की मानें संदीप के एक पुत्री और एक पुत्र है. पत्नी कविता व बच्चों के साथ वह शाहजहांपुर में रहते थे. संदीप तीन भाई और दो बहन में दूसरे नंबर पर थे. संदीप के निधन से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.