डिंडौरी। रसोइया संघ के पदाधिकारियों सहित नौ लोगों पर कोतवाली पुलिस ने चका जाम कर यातायात बाधित करने पर मामला दर्ज कर लिया है। अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से कलेक्ट्रेट तिराहा पर प्रदर्शन कर रहे रसोइयों द्वारा गुरुवार की शाम मुख्य मार्ग पर चका जाम कर दिया गया था। अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम और हड़ताल समाप्त की गई। तहसीलदार डिंडौरी के निर्देश पर पटवारी द्वारा कोतवाली में पेश किए गए प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने धारा 341, 147 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में उल्लेख किया गया कि पटवारी हीरेंद्र सूर्याम पिता कुन्दन सिंह सूर्याम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बरगांव थाना गाडासरई के माध्यम से तहसीलदार डिंडौरी बिसन सिंह ठाकुर द्वारा लिखित प्रतिवेदन रसोइयों के द्वारा बिना अनुमति अवैधानिक रूप से चका जाम कर आवागमन अवरुद्ध करने के खिलाफ कार्रवाई करने दिया गया। प्रतिवेदन का अवलोकन पर रसोईया हड़तालियों के खिलाफ अपराध घटित करना पाए जाने से मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। बताया गया कि रसोइयों द्वारा अपना मानदेय बढ़ाने को लेकर हड़ताल की जा रही थी। रसोइयों द्वारा 15 दिसम्बर को शाम चार से पांच बजे शाम के बीच जबलपुर अमरकंटक मुख्य रोड कलेक्ट्रेट तिराहा के पास चका जाम किया गया, जिससे आमजन व यातायात प्रभावित हुआ। साथ ही राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य भी प्रभावित हुए है। जनहित को ध्यान में रखते हुए चका जाम करने वाले रसोइयों के प्रमुख पदाधिकारियों गीता बाई पति शंकरलाल, सुजाता पाल ब्लाक अध्यक्ष शहपुरा, शिवरी बाई ब्लक अध्यक्ष अमरपुर, रुकमणी, लीलाबाई ब्लाक अध्यक्ष मेहन्दवानी, राकेश चौधरी, इमरान खान, देवेन्द्र सोनवानी बोदर, चतुरदास पनिका ग्राम मानिकपुर समनापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.