चीन की सीमा से सटे भारतीय गांवों में मिले दर्जनों सक्रिय बम मुख्य समाचार By Nayan Datt On Dec 16, 2022 0 लद्दाख में चीन की सीमा से सटे भारतीय गांवों में दर्जनों सक्रिय बम मिले हैं, ये बम यहां फैले चारागाहों में बिखरे हुए थे, बम मिलने की सूचना के बाद भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने शुक्रवार की रात इन्हें एक ऑपरेशन के दौरान निष्क्रिय कर दिया, लद्दाख में मौजूद भारतीय सेना के फ़ायर एंड फ़्यूरी कोर के मुताबिक़ उन्हें बुधवार की रात को सोशल मीडिया के ज़रिये लद्दाख के सुदूर पूर्वी इलाके के गांव सागा में अन-एक्सप्लोडेड (यूएक्सओ) बम होने की सूचना मिली थी, सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक़, बम की सूचना मिलते ही इसके सैपर ऑर्डिनेंस एक्सपर्ट्स ने सागा पहुंच कर तेज़ी से कार्रवाई की और ‘क्वांटिटी 65 विटेंच रस्टेड यूएक्सओज़’ को निष्क्रिय कर दिया, भारतीय सेना के ट्वीट में कहा गया है कि बम निरोधक विशेषज्ञ इस ऑपरेशन के लिए लेह से रात में ही निकल गए थे, वहां पहुंचते ही उन्होंने डेढ़ किलोमीटर में बिखरे बमों को नष्ट कर दिया, इस पूरे ऑपरेशन में उन्हें छह घंटे का समय लगा। 0 Share