यूपी के बागपत जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस वजह से एक बार फिर पुलिस विभाग पर ही भरोसा करना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, बागपत जिले में एक इंस्पेक्टर ने एक महिला सिपाही को I Love you बोल दिया। जिस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की है। पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश सीओ को दिए गए हैं।
महिला सिपाही को कहा I Love You
जानकारी के मुताबिक, बागपत जिले के एक थाने में इंस्पेक्टर ने तीन दिन पहले महिला सिपाही को देर शाम अपने कार्यालय में बुलाया। वहां उसके साथ अमर्यादित बातचीत की तो महिला सिपाही ने विरोध जताया। पीड़िता का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने विरोध करने के बाद भी महिला सिपाही को आई लव यू बोल दिया। इसको लेकर महिला सिपाही ने हंगामा कर दिया। बावजूद इसके इंस्पेक्टर साहब नहीं मानें।
एसपी ने किया सस्पेंड
खेकड़ा पुलिस स्टेशन की महिला आरक्षी ने बागपत पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र में उन्होने तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार त्यागी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाया। प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए जांच क्षेत्राधिकारी खेकड़ा से करायी गयी।
जांच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित हो रहे हैं। आरोपों की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निरीक्षक देवेन्द्र कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया गया है एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाई प्रारम्भ की गई है। 3 दिन पूर्व ही कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने खेकड़ा कोतवाली प्रभारी देवेंद्र कुमार त्यागी को लाइन हाजिर किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.