देशी तमंचा व कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Dec 14, 2022 श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य की ओर से जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अभियान चलाकर आरोपियों को जेल भेजने को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में शनिवार को इकौना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार तिवारी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इकौना के पटेल नगर से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया। बरामद तमंचा व कारतूस को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पप्पू चौधरी उर्फ इकबाल पुत्र मुंशरीफ उर्फ बाऊर निवासी पटेल नगर थाना इकौना के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक धर्मराज, आरक्षी अमित सिंह चौहान, आरक्षी भानू, आरक्षी विनोद कुमार शामिल रहे Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.