छापेमारी के संदेह को लेकर दुकानें बंद
श्रावस्ती जनपद में व्यापारियों को जैसे ही जीएसटी की टीम की छापेमारी की भनक लगी तत्काल ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए। बताते चलें कि जीएसटी टीम के छापेमारी की सूचना को लेकर बीते 2 दिनों से श्रावस्ती जिले के इकौना भिंनगा गिलौला सिरसिया सहित जमुनहा क्षेत्र में दुकानदार भयभीत नजर आ रहे हैं। हालांकि जीएसटी टीम के द्वारा लगातार व्यापारियों से अपील की जा रही है कि वह किसी भी अफवाह में ना आए और अपनी दुकानों को खुला रखें।
वहीं आज जीएसटी की टीम ने इकौना कस्बे में पहुंचकर बजाज एजेंसी पर संबंधित कागजात की जांच की। इस दौरान व्यापारियों से कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है अफवाहों में पड़कर के अपने प्रतिष्ठानों को बंद कतई न करें।
आपको बताते चलें कि पिछले 2 दिनों से श्रावस्ती जनपद में जीएसटी की छापेमारी को लेकर दुकानदारों में डर का माहौल है। वहीं जीएसटी की टीम जहां भी पहुंचती है। वहां पर व्यापारियों की भीड़ लग जाती है। साथ ही साथ लोगों को जीएसटी टीम द्वारा जागरूक करने के बावजूद भी दुकानें बंद हो जाती हैं। अगर बात करें तो आज भी जमुनहा इलाके के कई जगहों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को GST की छापेमारी के संदेह को लेकर बंद रखा। जबकि सीएसटी की टीम गड़बड़ी करने वाले दुकानों पर ही पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.