निपुण लक्ष्य, मिशन कायाकल्प सहित भौतिक संसाधनों की ली जानकारी
बहराइच। पूर्ति निरीक्षक नानपारा विमल गुप्ता बुधवार को विकासखंड नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर तिलक पहुंचे। जहां मौके पर विद्यालय मे 162 के सापेक्ष 105 छात्र उपस्थित मिले। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक श्री गुप्ता ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सुग्रीव वर्मा से विद्यालय में एमडीएम, छात्रों की उपस्थिति, अभिलेखों के रखरखाव के बारे मे जानकारी प्राप्त किया। पूर्ति निरीक्षक श्री गुप्ता ने विद्यालय मे पेयजल व्यवस्था, एमडीएम संचालन, साफ सफाई, निपुण लक्ष्य स्तर, रनिंग वाटर, बिजली, शौचालय, मिशन कायाकल्प के कार्यों सहित शिक्षण गुणवत्ता व छात्रों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया। इसके साथ ही पूर्ति निरीक्षक ने छात्रों से शैक्षिक स्तर की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यालय मे मौजूद व्यवस्थाओं, उपलब्ध भौतिक संसाधनों व छात्रों के शैक्षिक स्तर से पूर्ति निरीक्षक काफ़ी संतुष्ट दिखे। इस मौके पर विद्यालय मे प्रभारी प्रधानाध्यापक सुग्रीव वर्मा, शिक्षामित्र संतोष कुमार, रामकिशोर सहित रसोइया सरिता देवी, रामावती, कलावती, आंगनबाडी कार्यकत्री सीमा देवी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट – संतोष मिश्र
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.